बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण झारखंड के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. इसका असर आवागमन के साधनों पर भी पड़ा है. जानकारी के अनुसार, कोडरमा के हीरोडीह-शर्माटांड स्टेशन के बीच गुरुवार सुबह तकरीबन 4:45 बजे एक पेड़ OHE वायर पर गिर गया. इसके चलते इस रेल रूट पर रेल सेवाएं घंटों बाधित रहीं. कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर जहां-तहां रोकना पड़ा. इस दौरान वायर को जोड़ने का काम चलता रहा. सुबह तकरीबन 8 बजे इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन सुचारू हो सका.