देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) में मामलों में बीते कुछ दिनों से कमी दर्ज की जा रही थी. हालांकि बीते 24 घंटे में एक बार फिर कोविड-19 के नए मामलों में मामूली उछाल दर्ज की गई है . स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना के 23 हजार 529 मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 311 लोगों की कोविड से मौत हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि इस समयावधि में 28 हजार 718 लोग रिकवर होकर घर लौटे. Mohfw के अनुसार देश में फिलहाल 2 लाख 77 हजार 020 मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं 3 करोड़ 30 लाख 14 हजार 898 लोगों का इलाज हो चुका है और वह डिस्चार्ज हो गए है. मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक कोविड के चलते 4 लाख 48 हजार 062 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में नए मामले पाए जाने के बाद 5 हजार 500 मामलों की कमी दर्ज की गई है. नए आंकड़ों के बाद देश भर में कोरोना के 3 करोड़ 37 लाख 38 हजार 980 मामले पुष्ट पाए जा चुके हैं.
वहीं टीकाकरण की बात करें तो देश भर में अब तक 88 करोड़ 34 लाख 70 हजार 578 कोरोना रोधी टीके की खुराकें दी जा चुकी है. बुधवार देश भर में 65 लाख 34 हजार 306 खुराकें दी गईं. उधर, ICMR के अनुसार अब तक 56 करोड़ 89 लाख 56 हजार 439 सैंपल्स की जांच हो चुकी है जिसमें 15 लाख 06 हजार 654 सैंपल्स की जांच बुधवार को हुई.
महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 315 नए मामले, तीन और लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस के 315 नए मामले सामने आने के बाद इस जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,59,110 हो गए. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले बुधवार को सामने आए. वहीं तीन और मरीजों की मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,406 हो गई.
उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,35,882 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 3,276 है.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 30 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 30 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,05,325 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज नौ लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 18 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है.
अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 30 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर से तीन, दुर्ग से एक, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से तीन, रायगढ़ से एक, कोरबा से दो, जांजगीर—चांपा से चार, मुंगेली से तीन, कोरिया से एक, बस्तर से दो, कोंडागांव से पांच, दंतेवाड़ा से एक, सुकमा से एक और अन्य राज्य से दो मामले हैं.
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,05,325 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,91,475 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 285 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,565 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,936 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है.
तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,624 नये मामले सामने आए, 24 मरीजों की मौत
तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के 1,624 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,62,177 हो गयी. जबकि संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 35,550 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.