Home News टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर मिला बम, एक शख्स अरेस्ट,...

टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर मिला बम, एक शख्स अरेस्ट, बिल्डिंग खाली कराई

19
0

कनाडा के टोरंटाे में भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian consulate in Toronto) के पास स्थानीय समयानुसार मंगलवार दोपहर एक संदेहास्पद पैकेज मिला. इसमें बम होने की खबर थी, जिसे बाद दूर ले जाकर नष्ट कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, ये पैकेज ब्लर स्ट्रीट के नजदीक मिला था. इसी स्ट्रीट पर भारत का वाणिज्य दूतावास के अलावा अन्य दूतावास की बिल्डिंग और मीडिया ऑफिस भी हैं. घटना के बाद भारतीय वाणिज्य दूतावास की पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया. पुलिस पहले से ही कथित बम की धमकी की जांच कर रही थी, हालांकि इसमें ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
टोरंटो पुलिस (Toronto Police) और लोकल मीडिया के मुताबिक, सड़क पर एक सूटकेस पड़ा हुआ था. जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो वहां रोड ब्लॉक कर दिया गया. उसके बाद बम डिफ्यूज करने वाली टीम को बुलाया गया. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. जांच जारी है.