भारत में पहली जेंडर न्यूट्रल HPV (Human Papillomavirus) वैक्सीन लॉन्च हो गई है, इसे लड़के-लड़कियों दोनों को दिया जा सकता है. MSD फार्मास्युटिकल इंडिया ने बुधवार को इस वैक्सीन को लॉन्च किया है. इस वैक्सीन के आने के बाद लड़के-लड़कियों में HPV संबंधित बीमारियों में कमी आएगी. वैक्सीन का नाम GARDASIL 9 है.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ए. रेहान खान ने कहा है-हमने अब तक पंजाब और सिक्किम की राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम किया. अब हम दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं. अब हम अन्य कई राज्यों, संगठनों के साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं. वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाया जाएगा. हालांकि ये वैक्सीन अभी सभी को नहीं दी जा सकती है. इसे 9-26 आयुवर्ग की लड़कियां और 9-15 आयुवर्ग के लड़के ही लगवा सकते हैं.
बता दें कि एचपीवी को सर्वाइकल कैंसर का कारण माना जाता है. सर्वाइकल कैंसर के मामले में भारत का दुनिया में दूसरा नंबर है. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO के मुताबिक दुनिया में हर साल 5 लाख से ज्यादा सर्विकल कैंसर के मामले आते हैं. महिलाओं के जननांगों में होने वाली कैंसर की यह सामान्य बीमारी है. यह बीमारी ह्यूमन पेपिलोमा वायरस HPV के कारण होती है. पहले जननांगों में इस वायरस का संक्रमण फैलता है. इसके बाद यह वायरस कुछ सालों बाद सर्वाइकल कैंसर को जन्म देता है. WHO के मुताबिक कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिससे यह साबित होता है कि पुरुषों को HPV के संक्रमण से कैंसर की बीमारी हो सकती है.
क्या होता है HPV?
HPV यानी ह्यूमन पेपिलोमा वायरस पूरी दुनिया में पाए जाने वाला सामान्य वायरस है जिसके सौ से ज्यादा प्रकार होते हैं. इनमें से 14 प्रकार ही कैंसर के लिए जिम्मेदार होते हैं. HPV का संक्रमण महिला-पुरुष के जननांगों में होता है. HPV का संक्रमण सबसे ज्यादा सर्वाइकल कैंसर के लिए जिम्मेदार होता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार HPV का संक्रमण आमतौर पर शारीरिक संबंध बनाने के दौरान एक-दूसरे में फैलता है. WHO के मुताबिक ऐसे कई प्रमाण मिले हैं जिसमें पाया गया है कि एचपीवी का संक्रमण मलद्वार , प्रजननमुख , वजाइना , पेनिस और ऑरोफरीनक्स में भी हो सकता है.