केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कम्पार्टमेंट व विशेष परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.
कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए सीबीएसई की ओर से अंक सुधार परीक्षा 25 अगस्त 2021 से 15 सितंबर 2021 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा ऑफलाइन मोड में हुई थी. इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए शुरुआती 35 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. हालांकि बाद में COVID 19 महामारी के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई और आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर परिणाम घोषित किए गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुल पंजीकृत छात्रों में से करीब 30 फीसदी विशेष परीक्षा में शामिल हुए थे.
CBSE 12th Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
-होम पेज पर दिए गए Senior School Certificate Compartment Examination (Class XII) -Results 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
-यहां रोल नंबर और स्कूल नंबर दर्ज कर सबमिट करें.
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अब उसे डाउनलोड करें.