Home News भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म, कौन जीता इसका फैसला ICC करेगी!

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म, कौन जीता इसका फैसला ICC करेगी!

12
0

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट (India vs England, 5th Test) टॉस से 2 घंटे पहले रद्द करना पड़ा. भारतीय टीम में कोरोना वायरस का मामला आने के बाद दूसरे खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए बीसीसीआई और ईसीबी ने मिलकर ये फैसला लिया. मैनचेस्टर रद्द होने के बाद खबर आई कि ये सीरीज अभी पूरी नहीं हुई है और बचा हुआ टेस्ट आगे खेला जाएगा और तभी इस सीरीज के विजेता का फैसला होगा. लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस मसले पर बिल्कुल अलग बयान दिया है. ईसीबी के सीईओ ने इंग्लिश मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके लिए भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने कहा, ‘बचा हुआ मैच अगर हुआ तो वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं होगा, वो एकलौता मैच होगा. हमारे लिये सीरीज खत्म हो चुकी है और आईसीसी इसके भविष्य का फैसला करेगी.’ बता दें ईसीबी मैनचेस्टर टेस्ट में खुद को विजेता मानकर चल रहा है. दरअसल ईसीबी ने मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद पहला बयान जारी किया, जिसमें उसने स्पष्ट तौर पर अपनी टीम को विजेता घोषित किया था. हालांकि इसके बाद उसने ये बात प्रेस रिलीज से हटा दी. मतलब ईसीबी का ये मानना है कि टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गई है और इसलिए उसने अंतिम फैसला आईसीसी पर छोड़ दिया है हालांकि बीसीसीआई की सोच इससे बिल्कुल अलग है.

बीसीसीआई और ईसीबी में ठनने वाली है!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई रद्द हुए टेस्ट मैच को भारत के अगले इंग्लैंड दौरे पर आयोजित कराने का विचार कर सकती है. हालांकि बीसीसीआई उस टेस्ट मैच को इसी सीरीज के साथ जोड़ना चाहेगी क्योंकि सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे थी और उसके जीत के पूरे आसार थे. ईसीबी ने आईसीसी के पाले में गेंद डाल दी है और अब इस मामले पर बीसीसीआई भी जल्द प्रतिक्रिया दे सकता है. साफ है दोनों बोर्ड में इस मसले पर ठन सकती है.