Home News MCD Elections से पहले संगठन को बूथ लेवल पर मजबूत करने में...

MCD Elections से पहले संगठन को बूथ लेवल पर मजबूत करने में जुटी कांग्रेस, बनाई ये रणनीत‍ि

197
0

आगामी द‍िल्‍ली नगर न‍िगम चुनावों (MCD Elections) को लेकर द‍िल्‍ली की स‍ियासत तेज हो गई. द‍िल्‍ली की तीनों बड़ी पार्टियों आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party), भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) पूरी तरह से चुनावी दंगल में जुट गई हैं. भाजपा और आम आदमी पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस भी आम लोगों के बीच जाकर अपनी जमीन को मजबूत करने की हरसंभव कोशि‍श में जुटी हुई है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से नियुक्त जिला ऑबजर्वरों लगातार सभी 14 जिलों में बैठकें कर रहे हैं. वहीं ज‍िला कांग्रेस कमेट‍ियों में दिल्ली नगर निगम 2022 के चुनावों की तैयारियों और संगठन को मजबूत करने को लेकर बैठकें की जा रही हैं. पटपड़गंज जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक के साथ अब ऑब्‍जर्वरों का मीट‍िंग का दौर समाप्‍त हो गया है.

एआईसीसी के ऑबजर्वरों ने अपने-अपने आंवटित जिलों में बैठके लीं, जिनमें जिला के वरिष्ठ नेताओं सहित जिला एवं ब्‍लॉक अध्यक्ष, पदाधिकारी सहित, पूर्व विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, निगम पार्षद, पूर्व निगम पार्षद, निगम प्रत्याशी, अग्रिम संगठनों व सेल एवं विभागों के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.

प्रदेश अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता विपरित परिस्थितियों में मजबूती के साथ काम कर रहा है. कांग्रेस संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए काम क‍िये जा रहे हैं. जिला कांग्रेस कमेटी की बैठकों में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया गया.

प्रत्येक बूथ पर चुनाव की तैयारी के लिए 20-20 कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाने की योजना बनाई जा रही है. इससे निगम चुनाव से पूर्व हम बूथ स्तर तक कांग्रेस संगठन को मजबूत बना सकेंगे. संगठन को मजबूत करने के लिए ब्‍लॉक और बूथ लेवल के प्रत्येक कार्यकर्ता को विश्वास में और घर बैठे कार्यकर्ताओं को अधिक सक्रिय रहना होगा.

चौ. अनिल कुमार ने बताया कि दिल्ली का जुझारु कांग्रेस कार्यकर्ता कठिन परिश्रम करके एआईसीसी ऑब्जर्वरों के अनुभव का फायदा उठाकर आगामी 2022 के दिल्ली निगम चुनावों में सत्ता वापसी दिलाएगा. आगामी निगम चुनावों में हमारा सीधा मुकाबला भाजपा से है क्योंकि अभी पीछे के चुनावों में भाजपा का वोट प्रतिशत घट रहा है और वह चुनाव हारी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनावों (MCD Elections) में मजबूती से एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो परिणाम हमारे पक्ष में होंगे.