नॉर्थ-अमेरिकी देश मेक्सिको में मंगलवार रात भीषण भूकंप आया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 रही. झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने परिवार के साथ सड़कों पर आ गए. अधिकारियों ने बताया कि इस भूकंप में एक शख्स की मौत की खबर है.अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7 थी और इसका केन्द्र अकापुल्को के 17 किलोमीटर उत्तर पूर्व (करीब 10 मील) में था.अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का सबसे ज्यादा असर गुएरेरो राज्य के एकापुल्को में देखा गया. यहां पेड़ गिर गए और सड़कों पर बड़े पत्थर गिर पड़े. यहां पावर कट हो गया और दहशत में लोगों ने रात सड़कों पर गुजारी.
मेक्सिको के प्रधानमंत्री मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने कहा कि झटकों से पहाड़ हिल गए और कई मकानों को नुकसान पहुंचा है.अकापुल्को के एक निवासी सरगियो फ्लोर्स ने बताया, ‘हमने इमारतों से चीख सुनी थी और खिड़कियों से चीजों को नीचे गिरते देखा. बिजली भी गुल थी. हमने पानी रिसते और तालाब उफनते देखा. लोग चीख पुकार मचा रहे थे. डर और दहशत का माहौल था. हमें समुद्र में किसी बदलाव की आशंका थी, लेकिन अब तक अधिकारियों ने सुनामी को लेकर कुछ नहीं कहा है.’
गुएरेरो राज्य के गवर्नर हेक्टर एस्टुडिलो ने मिलेनियो टेलीविजन को मंगलवार रात बताया कि अकापुल्को के पास कोयुका दे बेनितेज शहर में एक खंभा गिरने के कारण उसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.गुएरेरो राज्य के गवर्नर हेक्टर एस्टुडिलो ने मिलेनियो टेलीविजन को मंगलवार रात बताया कि अकापुल्को के पास कोयुका दे बेनितेज शहर में एक खंभा गिरने के कारण उसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.