टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है. चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में (IND vs ENG) कोहली के 30 रन तक पहुंचते ही उनके फर्स्ट क्लास करियर में 10 हजार रन पूरे हो गए हैं. उन्होंने 210वीं पारी में यह कारनामा किया. हालांकि वे सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. चौथा टेस्ट अभी रोमांचक स्थिति में है.
विराट कोहली के फर्स्ट क्लास करियर की बात की जाए ताे यह उनका 128वां मैच है. वे 52 की औसत से 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. इसमें 34 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है. भारत की ओर से सबसे तेज 10 हजार फर्स्ट क्लास रन बनाने का रिकॉर्ड अजय शर्मा के नाम है. उन्होंने सिर्फ 160 पारियों में यह कारनामा किया था. यानी कोहली उसने इस मामले में 50 पारी पीछे हैं.
सचिन और लक्ष्मण ने 200 से कम पारियों में ऐसा किया
टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने भी 210वीं पारी में ही 10 हजार फर्स्ट क्लास रन का आंकड़ा छूआ था. अन्य भारतीयों की बात की जाए तो विजय मर्चेंट ने 171 पारी, वीवीएस लक्ष्मण ने 194, सचिन तेंदुलकर ने 195 और राहुल द्रविड़ 208 पारियों में यहां तक पहुंचे थे. कोहली 2019 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं. वे दूसरी पारी में अभी 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहली पारी में उन्होंने 50 रन बनाए थे.
टीम इंडिया को बनाना होगा बड़ा स्कोर
टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 191 रन, जबकि इंग्लैंड ने 290 रन बनाए. इस तरह से मेजबान इंग्लैंड को 99 रन की बढ़त मिली है. लेकिन टीम इंडिया ने चौथे दिन समाचार लिखे जाने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 296 रन बना लिए हैं. उसे मैच में बने रहने के लिए इंग्लैंड को कम से कम 300 रन का लक्ष्य देना होगा. अभी पिच पर बल्लेबाजी करना अधिक कठिन नहीं है. टीम इंडिया 2007 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. अंतिम तीनों सीरीज में उसे हार मिली है.