नारायणपुर जिला पुलिस ने गुरूवार को दबिश देकर एक जनमिलिशिया कमांडर सहित 5 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ाए नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है। डीआरजी की पुलिस पार्टी को नक्सल विरोधी अभियान पर बालेबेड़ा की ओर रवाना किया गया था।
पुलिस पार्टी बालेबेड़ा गांव के पास जंगल में पहुंची थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे, जिनकी घेराबंदी कर 05 संदिग्ध व्यक्तियों गुड्डुराम बड्डे बालेबेड़ा जनमिलिशिया कमांडर, सैनूराम उर्फ चैनूराम, राजू मेटामी, कुमारी जानो महारा एवं मसियाराम सभी जनमिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ करने पर बालेबेड़ा मिलिशिया में कार्य करना व दिनांक-04.07.2018 को ग्राम बालेबेड़ा जंगल में पुलिस पार्टी पर नक्सलियों द्वारा एम्बुश कर जान सहित मारने के नियत से हमला करने की घटना में शामिल होना स्वीकार किया।
सिंहा ने बताया कि उक्त गिरफ्तार नक्सली सदस्यों को करीबन 06-07 वर्ष पूर्व नक्सली कमाण्डर जयलाल, परकोट एलओएस के द्वारा बालेबेड़ा मिलिशिया के रूप में शामिल किया था, तब से ये बालेबेड़ा मिलिशिया में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे। पूर्व में भी विभिन्न घटनाओं में शामिल रहे है। उन्होंने बताया कि गुड्डुराम वड्डे, बालेबेड़ा मिलिशिया कमाण्डर के कब्जे से 01 नग भरमार बंदूक बरामद किया गया है। गुड्डू राम वड्डे की गिरफ्तारी पर राज्य शासन द्वारा 01 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।