भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक खास वजह के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को अपनी टेस्ट जर्सी गिफ्ट की है. इस जर्सी पर इंग्लैंड का दौरा करने वाले भारतीय टीम के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर भी किए गए हैं. जडेजा ने चैरिटी के लिए ऐसा किया है. हालांकि इस चैरिटी के तहत सभी लाभार्थी अज्ञात रहते हैं, लेकिन वॉन ने जडेजा का धन्यवाद देने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे शेयर किया.
वॉन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस जर्सी को शेयर किया. उन्होंने साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘चीयर्स रवींद्र जडेजा, इस चैरिटी से काफी पैसा मिल पाएगा.’ जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. फिलहाल 5 मैचों की यह टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है.
32 साल के जडेजा ने सीरीज के सभी तीन टेस्ट मैच खेले हैं. हालांकि चौथे टेस्ट में उनका खेल पाना मुश्किल लग रहा है. लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बाद में एहतियात के तौर पर स्कैन भी कराया गया.
जडेजा तीसरे टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग करते हुए फिसल गए थे, जिसके बाद उन्होंने कुछ दर्द में अपना घुटना पकड़कर फील्डिंग छोड़ दी. वह बाद में लौटे लेकिन गेंदबाजी नहीं की. हालांकि बल्ले के साथ उन्होंने दूसरी पारी में 30 रनों की तेज पारी खेली. इस मैच में भारत को पारी और 76 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी.