Home News 4 राज्यों में निकली है बंपर सरकारी नौकरियां, 30 अगस्त तक है...

4 राज्यों में निकली है बंपर सरकारी नौकरियां, 30 अगस्त तक है आवेदन का मौका

22
0

यूपी, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सहित देश के 4 राज्यों में हाईकोर्ट, लोक सेवा आयोग, बैंक और पुलिस सहित कई विभागों में बंपर भर्तियां निकली है. इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि कल है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन नौकरियों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह विभागों की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 30 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.


यूपी में  इंडियन बैंक  ने 7वीं से लेकर ग्रेजुएशन पास तक के अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थी 30 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.


मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जूनियर स्टेनोग्राफर सहित विभन्न पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों के लिए आवेनदन की प्रक्रिया जारी है. कुल 61 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. अभ्यर्थी हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in के जरिए इन पदों के लिए 30 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.


उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इस परीक्षा के लिए वित्त अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों के लिए 10 अगस्त 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि कल है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है. वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in के जरिए 30 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. कुल 224 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.

कर्नाटक राज्य पुलिस (Karnataka State Police) ने 10वीं पास के लिए विभिन्न पदों पर नौकरियां निकाली हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थी केएसपी की आधिकारिक वेबसाइट ksp.gov.in के जरिए आवेदन 30 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. कुछ 250 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.