Home News इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बोले, अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया से करो...

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बोले, अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया से करो बाहर

18
0

 इंग्लैंड ने भारत को लीड्स टेस्ट (IND vs ENG Leeds Test) में पारी और 76 रन से हराकर 5 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. इस टेस्ट की दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाज रनों के लिए जूझते नजर आए. पहली पारी में जहां टीम इंडिया सिर्फ 78 रन पर ढेर हो गई थी. वहीं, दूसरी पारी में भी 63 रन रन के भीतर 8 विकेट गिर गए. विराट कोहली (55) और चेतेश्वर पुजारा (91) को छोड़ दें, तो कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी लीड्स में फ्लॉप रहे. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भी रहाणे को टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द बताते हुए चौथे टेस्ट से बाहर करने की सलाह दी है.

वॉन ने क्रिकबज पर हर्षा भोगले से बातचीत में कहा कि चौथे टेस्ट में भारतीय टीम को रहाणे को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं करना चाहिए. क्योंकि उनके प्रदर्शन में निरंतरता की काफी कमी है. उन्होंने इंग्लैंड का हवाला देते हुए कहा कि खराब फॉर्म से जूझ रहे डॉमिनिक सिब्ली (Dominic Sibley) और जैक क्राउली (Zak Crawley) को टीम से बाहर करते ही कैसे मेजबान टीम की किस्मत पलट गई. ऐसे में भारत को भी चौथे टेस्ट के लिए टीम में जरूर बदलाव करना चाहिए.

रहाणे के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी: वॉन
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा कि फिलहाल, रहाणे एक मुद्दा हैं और मुझे लगता है कि जब आप इन चीजों को होते हुए देखेंगे, तो आपको बदलाव करने होंगे. इंग्लैंड ने बदलाव किए, उन्होंने जैक क्राउली और सिबली को टीम से बाहर किया. मुझे लगता है कि भारत को भी बदलाव करने की जरूरत है. वहीं, इंग्लैंड को भी (केनिंगटन) ओवल में एक या दो खिलाड़ी बदलने चाहिए.

उन्होंने रहाणे को लेकर कहा कि क्या टीम इंडिया का उप-कप्तान होने की वजह से उनका समर्थन किया जा रहा है?. या इसलिए कि उन्होंने बीते कुछ सालों में टीम के लिए शानदार पारियां खेली हैं. लेकिन मेरी नजर में उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी साफ नजर आ रही है.

लॉर्ड्स में रहाणे ने 61 रन की पारी खेली थी
भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे की खराब प्रदर्शन के कारण लगातार आलोचना हो रही है. अब तो उनके टीम में बने रहने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. मौजूदा इंग्लैंड सीरीज में रहाणे का फॉर्म अच्छा नहीं रहा है. यह अलग बात है कि उन्होंने लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट में मैच जिताने वाली 61 रन की पारी खेली थी. लेकिन इसके अलावा बाकी 4 पारियों में उन्होंने सिर्फ 34 रन बनाए हैं. लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में रहाणे कुछ खास नहीं कर सके थे. उन्होंने 18 और 10 रन बनाए थे.

रहाणे ने 10 टेस्ट से शतक नहीं लगाया
रहाणे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछला शतक दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में लगाया था. इसके बाद से वो 10 टेस्ट खेल चुके हैं. लेकिन उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. वो सिर्फ 2 अर्धशतक लगा पाए हैं. इन 10 टेस्ट मैचों में रहाणे ने 358 रन बनाए हैं. इस सीरीज में रहाणे ने 3 टेस्ट में एक बार ही 50 रन का आंकड़ा पार किया है.