दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell ) ने खालिस्तानी आतंकियों (Khalistani terrorists) को हथियार मुहैया कराने वाले दो सप्लायर (Two suppliers arrested) को गिरफ्तार किया है. पहली बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खालिस्तानी आतंकियों को हथियार सप्लायर होने के इस रेकैट का भंडाफोड़ किया गया है.
स्पेशल सेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तकनीकी मदद से अपनी एक अलग पहचान स्थापित की. तब जाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खालिस्तानी समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू की. फिर जाकर पता चला कि अब खालिस्तानी आतंकी पाकिस्तान से हथियार आसानी से नही ले पा रहे है, जिसके चलते उन्होंने मध्यप्रदेश के हथियार सप्लायरों से साठगांठ करना शुरू की.
पिछले 1 साल से आरोपी बबलू सिंह औऱ राजेन्द्र सिंह बरनाला से हथियार और कारतूस खरीदने लगे. इस हथियारों का इस्तेमाल पंजाब और देशभर में खालिस्तानी गतिविधियों आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में इस्तेमाल होना था. कांट्रेक्ट किलिंग में भी इस्तेमाल होना था. पकड़े गए दोनो हथियार सप्लायर मध्यप्रदेश के रहने वाले है.
पूछताछ में खुलासा हुआ है की तरनतारन के रहने वाले तीन खालिस्तानी समर्थकों को पकड़ी गई हथियारों की ये खेप पहुचाना थी. जिसमे बरामद 18 पिस्टल औऱ 60 कारतूस शामिल है. पकड़े गए दोनो आरोपी इसके पहले झारखंड के एक कुख्यात जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू को हथियार सप्लाई करने के काम से जुड़े हुए थे. खालिस्तान आतंकियों के बारे में दोनो से पूछताछ जारी है.