इंदौर-उज्जैन सहित दोनों संभागों के कुछ अन्य जिलों में असामाजिक तत्वों ने अराजकता फैला कर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बिगाड़ा है। इसको लेकर गुरुवार दोपहर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान इंदौर-उज्जैन संभाग के सभी सीनियर पुलिस अफसरों से सीधे संवाद कर कानून व्यवस्था पर चर्चा करेंगे।इस दौरान प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी सीएम के साथ रहेंगे।
पहली घटना
उज्जैन के गीता कॉलोनी में मोहर्रम का ताजिया उठने के दौरान भारी भीड़ जुटी थी। देश विरोधी और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के बाद पुलिस ने वीडियो रिकार्डिंग और क्षेत्र में लगे CCTV फुटेज के आधार पर 15 लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया था। जिसमें से चार पर नामजद प्रकरण दर्ज किया गया है। इन चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन बाद में घटना में वीडियो को एडिट करके चलाया गया था इस बात की जानकरी निकल के सामने आई थी।
दूसरी घटना
इंदौर के तेजाजी नगर में 15 अगस्त को झंडावंदन के दौरान नायता मुंडला स्थित कावेरी बिल्डिंग में झंडा फहराने के दौरान लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इस पर दूसरे पक्ष ने भारत विरोधी नारे लगाए थे। इस दौरान लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए और भगदड़ मच गई थी । घटना के बाद दोनों पक्षों के 15-15 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था ।
तीसरी घटना
13 अगस्त को पंढरीनाथ थाने क्षेत्र में बंबई बाजार में शरबत पीने गई वाल्मीकी समाज की दो नाबालिग बच्चियों के साथ वर्ग विशेष के कुछ युवकों ने छेड़छाड़ और मारपीटकी ही घटना के समाज और हिंदु संगठन के लोग पंढरीनाथ थाने पर एकत्र होकर हुए थे मामले में कुछ लोगो की गिरफ़्तारी के बाद बंबई बाजार में काम बंद रखने की घोषणा की थी । पूरी इस घटना में दोनों पक्ष एक बार फिर आमने सामने हो गए थे
चौथी घटना
22 अगस्त को बाणगंगा इलाके में एक चूड़ी बेचने वाले इस्लाम नाम के युवक का पिटाई का वीडियो सामने आया जिसके बाद वर्ग विशेष के लोगो ने थाने का घेराव किया। घटना के बाद इस्लाम के पास से दो अलग-अलग आधार कार्ड मिलने से प्रदेश का माहौल गर्म हो गया था जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को जेल भेजा था घटना में आरोपी युवक ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना भी की थी