मुम्बई पुलिस की एंटी नॉरकोटिक्स सेल ने मुम्बई में ड्रग्स सप्लाई करने वाली नाइजीरिया गैंग्स की एक बेहद ही चौकाने वाली मोडेस ओपेरंडी का खुलासा किया है. नाइजीरिया के ड्रग्स गैंग्स को लेकर जांच कर एंटी नॉरकोटिक्स सेल की जांच में यह सामने आया है कि जांच एजेंसियों से बचने के लिए ये ड्रग्स सप्लाई में अलग-अलग तरह के वीजा पर भारत आने वाले अफ्रीकी नागरिकों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
एंटी नॉरकोटिक्स सेल की जांच में ड्रग्स पेडलिंग की इस चौकाने वाली मोडेस ओपेरंडी का खुलासा गिरफ्तार किए गए. जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसियों के लगातार कसते शिकंजे से बचने के लिए नाइजीरिया अब मेडिकल, एजुकेशन, टूरिस्ट सहित कई अन्य प्रकार के वीजा पर हिंदुस्तान आने वाले अफ्रीकी नागरिकों के सहारे मुम्बई में ड्रग्स का कारोबार चला रहे हैं. नाइजीरियन्स को गैंग अफ्रीकी नागरिकों के जरिए मुम्बई के अलग-अलग हिस्सों में ड्रग्स की सप्लाई करवा रहे हैं. वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं, ताकि नए लोग पुलिस की रडार पर भी नही आएंगे और आसानी से ड्रग्स की सप्लाई भी हो सके.
एंटी नॉरकोटिक्स सेल के मुताबिक नाइजीरियन्स ने इसके लिए बाकायदा सोशल मीडिया ग्रुप्स बनाया हुआ है और इन्हीं सोशल मीडिया ग्रुप्स के जरिए वह अफ्रीकी नागरिकों से संपर्क में रहते हैं और ऐसे लोगों को ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए चुनते हैं, जिन्हें भारत आने के बाद या तो उनके पास पैसे एकदम नहीं होते या फिर उनकी किसी मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे ड्रग्स की सप्लाई करवाते हैं. एंटी नॉरकोटिक्स सेल के आला अधिकारियों का कहना है कि नाइजीरियन्स द्वारा मुम्बई में ड्रग्स सप्लाई किए यह मोडेस ओपेरंडी एकदम नया ट्रेंड है. पिछले दिनों में एनसीबी और एंटी नॉरकोटिक्स सेल ने नाइजीरियन्स ड्रग्स गैंग्स पर कई बार छापेमारी करते हुए 8 अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो अलग-अलग वीजा पर भारत आए और ड्रग्स सप्लाई में लिप्त हो गए और उनका पहले से कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नही है.
एंटी नॉरकोटिक्स सेल के मुताबिक मुम्बई ड्रग्स की बिक्री का सबसे बड़ा बाजार है और नाइजीरियन्स इन अफ्रीकी नागरिकों से सबसे ज्यादा एमडी, चरस और कोकीन की सप्लाई करवाते थे. जानकारी के मुताबिक मुम्बई में सक्रिय नाइजीरियन्स गैंग के पर्दाफाश की तैयारियों में एंटी नॉरकोटिक्स सेल जुटी हुई है. एंटी नॉरकोटिक्स सेल के डीसीपी दत्ता नलावाड़े के बताया कि पिछले 6 महीने में 8 अफ्रीकी नेशनल को ड्रग्स की बड़ी मात्रा के साथ गिरफ्तार किया गया है. जांच में एक नया चौकाने वाला ट्रेंड सामने आया है कि मुम्बई में ड्रग्स सप्लाई करने वाली नाइजीरियन्स गैंग्स अब अलग-अलग वीजा के जरिए भारत आने वाले अफ्रीकी नागरिकों को ड्रग्स की तस्करी के लिए इस्तेमाल कर रही है. जो अलग अलग ग्रुप्स के जरिए उनके संपर्क में रहती है. हमारी छापेमारी लगातार जारी है.