Home News इंडियन ऑयल में अप्रेंटिस के 418 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें...

इंडियन ऑयल में अप्रेंटिस के 418 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

17
0

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा टेक्निकल और नॉन टेक्निकल ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इसको लेकर विभाग की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती इंडियन ऑयल के साउदर्न रीजन के लिए होगी. इसके तहत ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 480 रिक्त पद भरे जाएंगे. चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और पुदुचेरी स्थित इंडियन ऑयल की ब्रांच में की जाएगी.अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे 28  अगस्त से पहले भर्ती के लिए आवेदन कर दें, क्योंकि उसके बाद किसी का भी फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. 

आवेदन की योग्यता
इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट और 10वीं के बाद आईटीआई करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 28 अगस्त है. 

भर्ती डिटेल्स
भर्ती के जरिए कुल 480 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 

आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया 
इन पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 

ऐसे करें आवेदन 
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.