Home News मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कामयाबी, 1 नक्सली ढेर.. शव और हथियार बरामद

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कामयाबी, 1 नक्सली ढेर.. शव और हथियार बरामद

12
0

naxal encounter: सुकमा, छत्तीसगढ़। तेलंगाना में पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। कोत्तागुड़म के चेरला इलाके में हुए इस एनकाउंटर में 1 नक्सली ढेर हो गया है।

naxal encounter: मारे गए नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं हथियार भी बरामद किया गया है।

तेंलगाना पुलिस के जवानों की नक्सलियों के चेरला LOS और बटालियन से मुठभेड़ हुई है। मारा गया नक्सली, नक्सलियों के बटालियन का सदस्य हो सकता है।

माओवादी पहचान की जा रही है। एसपी सुनील दत्त ने इसकी पुष्टि की है।