Home News 18 रुपए का शेयर 408 पर पहुंचा, निवेशकों को दी ताबड़तोड़ इनकम

18 रुपए का शेयर 408 पर पहुंचा, निवेशकों को दी ताबड़तोड़ इनकम

81
0

शेयर बाजार यूं तो जोखिम भरा है, लेकिन यह कहना भी गलत नहीं है कि यही वो जगह है, जो रातोंरात लोगों को मालामाल कर देती है। शेयर बाजार में निवेशक बिग बुल्स के निवेश पर नजर रखते हैं, लेकिन कई ऐसे शेयर हैं, जो बिग बुल से अछूते हैं, फिर भी उन्होंने पिछले कई सालों में जोरदार रिटर्न दिया है।

एक ऐसा ही शेयर है परमानेंट मैग्नेट्स। खास बात ये है कि करीब 5 साल पहले इस शेयर की कीमत महज 18 रुपए के आसपास थी, जो अब बढ़कर 408 रुपए पर पहुंच गई है। यानी इस शेयर ने 2184 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस शेयर का ऑल टाइम हाई 30 जुलाई को रहा। जब शेयर में 90.21 प्रतिशत यानी 193.95 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले एक साल में इस शेयर ने 207.37 प्रतिशत की ऊंचाई छुई है। पिछले पांच साल में इसमें 391 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है।

पिछले पांच दिन की ही बात करें तो इस शेयर में 20.28 प्रतिशत और 68.95 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। कहना गलत नहीं होगा कि इस मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों को ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया है। ताबड़तोड़ इनकम से निवेशकों के चेहरे खिले हैं।

वहीं, एक और टॉप रिटर्न शेयर की बात की जाए तो इसमें टी एंड आई ग्लोबल का नाम शामिल है। पिछले एक साल में इस शेयर में 80.90 प्रतिशत और 67.15 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले पांच दिन की ही बात करें तो शेयर में 3 प्रतिशत से ज्यादा व 4.40 रुपए का इजाफा देखा गया है। छह महीने में इस शेयर में 54 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। कहना गलत नहीं होगा कि शेयर बाजार के कुछ शेयर लगातार निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं।

नोट: शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें।