Home News अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की बिगड़ी तबीयत, दिल्‍ली एम्स में कराया गया...

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की बिगड़ी तबीयत, दिल्‍ली एम्स में कराया गया भर्ती

11
0

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Chhota Rajan) को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया गया है. बीते बुधवार को पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि छोटा राजन की तबीयत खराब होने पर जेल के एक वार्ड में उसका इलाज चल रहा था लेकिन तबीयत ज्‍यादा बिगड़ने के बाद उसे दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती कराया गया. इसकी जानकारी जेल के अधिकारियों ने कोर्ट को दी है. फिलहाल उसकी हालत में सुधार है. छोटा राजन कुछ दिन पहले कोरोना से भी संक्रमित भी हो गया था.

गौरतबल है कि राजन 2015 में इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद अपनी गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. मुंबई में उसके खिलाफ दर्ज सभी मामले सीबीआई को स्थानांतरित कर दिए गए हैं और उस पर मुकदमा चलाने के लिए विशेष अदालत गठित की गई है.