Home News BSP का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन: श्रीकृष्ण की धरती मथुरा से होगा दूसरे...

BSP का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन: श्रीकृष्ण की धरती मथुरा से होगा दूसरे चरण का आगाज

18
0

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज को बहुजन समाज पार्टी (BSP) की तरफ आकर्षित करने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के आदेश पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के आयोजन में जुटे हैं. पहले चरण में बसपा के इन सम्मेलनों का कारवां शुरू हो चुका है. कार्यक्रमों की शुरुआत काफी हद तक बसपा के लिए सकारात्मक रही. ताबड़तोड़ कार्यक्रमों में राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने भी जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की.

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों में जुट रही भीड़ को लेकर मायावती ने सकारात्मकता दिखाते हुए ट्वीट करते हुए कहा था कि बहुजन समाज पार्टी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भारी भीड़ को देखते हुए विपक्षियों की नींद उड़ी हुई है. अब इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने अपने दूसरे चरण की भी घोषणा कर दी है.

पहला चरण जहां भगवान श्रीराम की धरती अयोध्या से शुरू हुआ, वहीं दूसरे चरण की शुरूआत भगवान कृष्ण की धरती मथुरा से होने जा रही है. 31 जुलाई से 14 अगस्त तक 15 दिनों में ताबड़तोड़ कार्यक्रम रखे गए हैं. सतीश चंद्र मिश्रा इन 15 दिनों में 24 जिलों में कार्यक्रम करके बसपा के लिए माहौल बनाएंगे. बहुजन समाज पार्टी की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रमों के मुताबिक 31 जुलाई से मथुरा में शुरू होने वाले कार्यक्रमों की समाप्ति 14 अगस्त को नोएडा में होगी. यानी लगभग 15 दिनों में पश्चिमांचल यूपी के अधिकतर जिलों को कवर करने के साथ ही साथ औद्योगिक नगरी में भी बहुजन समाज पार्टी अपने वोटरों को साधने की कोशिश करेगी.

बहुजन समाज पार्टी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का दूसरा चरण

– 31 जुलाई से 14 अगस्त तक होंगे कार्यक्रम

– 15 दिनों में 24 जिलों में बसपा के कार्यक्रम

– सतीश चंद्र मिश्रा की अगुवाई में होंगे कार्यक्रम

– 31 जुलाई को मथुरा, 1 अगस्त को आगरा में कार्यक्रम

– 2 अगस्त को कासगंज, फिरोजाबाद और एटा में कार्यक्रम

– 3 अगस्त को अलीगढ़ और हाथरस में कार्यक्रम

– 4 अगस्त को शाहजहांपुर और बरेली में कार्यक्रम

– 5 अगस्त को लखीमपुर खीरी और सीतापुर में कार्यक्रम

– 7 अगस्त को बदायूं और मोरादाबाद में कार्यक्रम

– 8 अगस्त को बिजनौर और मुज़फ्फरनगर में कार्यक्रम

– 9 अगस्त को अमरोहा और सम्भल में कार्यक्रम

– 10 अगस्त को मेरठ, बागपत और गाज़ियाबाद में कार्यक्रम

– 11 अगस्त को सहारनपुर और शामली में कार्यक्रम

– 13 अगस्त को बुलंदशहर में कार्यक्रम

– 14 अगस्त को नोएडा में कार्यक्रम