भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ का ने ट्वीट कर अवैध शराब के बढ़ते कारोबार पर बीजेपी सरकार हमला बोला है। इसके साथ ही कमलनाथ ने शराब माफ़ियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि अवैध शराब बिक्री का जाल पूरे प्रदेश में फैलता जा रहा है। शराब माफ़ियाओ के हौसले बुलंद है। पूर्व में उज्जैन, मूरैना, ग्वालियर, भिंड में ज़हरीली शराब से मौतों की घटनाएं देख चुके हैं अब मंदसौर में आबकारी मंत्री के क्षेत्र की घटना सामने है? प्रदेश के इंदौर, सनावद, खंडवा में भी कुछ लोगों की संदिग्ध मौतों की जानकारी सामने आयी है। सरकार इसको लेकर भी तत्काल एसआईटी का गठन करे। इन मौतों की भी निष्पक्ष जांच हो।
कमलनाथ ने आगे लिखा कि अब समय आ गया है कि सरकार माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ अपने जुमले सच करें। गाढ़ दूंगा, टांग दूंगा, लटका दूंगा पर कठोर तरीक़े से अमल करें। 15 माह की हमारी सरकार ने प्रदेश भर में माफियाओं को नेस्तनाबूद किया था। वैसी ही कठोर कार्रवाई वर्तमान में भी हो।