Home News Hindi Headline: पेगासस जासूसी कांड पर एकजुट हुआ विपक्ष, राहुल गांधी बोले-...

Hindi Headline: पेगासस जासूसी कांड पर एकजुट हुआ विपक्ष, राहुल गांधी बोले- इस पर कोई समझौता नहीं

17
0

संसद के मानसून सत्र का आज 8वां दिन है। आज भी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों के सांसदों का हंगामा जारी है। पेगासस जासूसी कांड, कोरोना त्रासदी के मुद्दे पर विपक्ष के तेवर तीखे हैं। वहीं कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार को घेरने और दबाव बनाने की रणनीति पर चर्चा की। राहुल गांधी और कई अन्य नेताओं ने बुधवार को पेगासस के मुद्दे पर लोकसभा में कार्यस्थगन का नोटिस भी दिया है।

लाइव अपडेट

राहुल गांधी बोले- जासूसी कांड पर समझौता नहीं पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इस मामले पर विपक्ष दलों के नेता प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से जवाब मांग रहे हैं। वहीं, सरकार का कहना है कि विपक्ष ना तो सदन चलने देना चाहता है और ना ही चर्चा करना चाहता है। विपक्ष दलों की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पेगासस जासूसी कांड को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे। इसको लेकर 14 दलों की ओर से नोटिस दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विपक्ष अलग-अलग मुद्दों पर बंटा हुआ था, लेकिन इस बैठक के बाद पेगासस जासूसी के मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट होकर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

दोनों सदनों में जोरदार हंगामा 11 बजे संसद की दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सांसद हंगामा करने लगे। पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा किया। राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

संसद भवन में विपक्षी दलों की बैठक जासूसी कांड पर केंद्र को घेरने की तैयारी को लेकर विपक्ष एकजुट है। आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में संसद भवन में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। बैठक में आम आदमी पार्टी, शिवसेना. आरजेडी और अन्य दल शामिल हैं।

पीएम कोर ग्रुप की बैठक
वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री की कोर ग्रुप की बैठक हुई । इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल मौजूद रहे। इसमें संसद की रणनीति पर चर्चा हुई ।

मानसून सत्र: पेगासस जासूसी कांड पर एकजुट हुआ विपक्ष, राहुल गांधी बोले- इस पर कोई समझौता नहीं संसद में मानसून सत्र का आज आठवां दिन है। हंगामे की वजह से संसद की कार्यवाही हर दिन ठप हो रही है। आज भी लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे के आसार हैं। मंगलवार को पेगासस जासूसी मामले और कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष ने दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया। हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी।