Home News Chhatisgarh Congress News: जब स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने विधानसभा का...

Chhatisgarh Congress News: जब स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने विधानसभा का किया बहिष्कार, कांग्रेस में रार

30
0

पंजाब कांग्रेस में फिलहाल शांति है। लेकिन राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सबकुछ ठीक नहीं है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस एक विधायक ने अपने ही स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव पर आरोप लगाया कि उन्होंने हमला कराया था। इस तरह के आरोपों से व्यथित टी एस सिंहदेव ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार, विधायक के आरोपों पर जांच के आदेश नहीं करती है या प्रेस रिलीज नहीं करती वो सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं होंगे।

डॉ रमन सिंह ने क्या कहा

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के सदन से बाहर निकलने पर ढाई साल में (छत्तीसगढ़) सरकार पूरी तरह से बिखर गई है। जब एक मंत्री ने सरकार से सारी उम्मीदें खो दी हैं, तो राज्य के 2.7 करोड़ लोग इस पर क्यों भरोसा करेंगे?