Home News सीमेंट संयंत्र में हुआ दर्दनाक हादसा , 2 मजदूरों की मौत व...

सीमेंट संयंत्र में हुआ दर्दनाक हादसा , 2 मजदूरों की मौत व 4 गंभीर रूप से घायल

10
0

बलौदा बाजार. जिले में एक बड़ा हादसा हो गया जहां श्री सीमेंट संयंत्र में 2 मजदूरों की मौत हो गई है और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए बलौदा बाजार के चंदा देवी हॉस्पिटल में भेजा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा देर रात की बताई जा रही है। सीमेंट संयंत्र के तीसरी यूनिट का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि क्रेन से मटेरियल सप्लाई किया जा रहा था, तभी क्रेन का हुक टूट गया और काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गया।

इस हादसे में दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 4 घायलों को रेस्क्यू कर निकाला गया। पुलिस की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू कर रही थी, लेकिन बारिश तेज होने की वजह से इसे रोक दिया गया है। आशंका है कि क्रेन के नीचे कुछ और मजदूर दबे हो सकते हैं। सुबह एक बार फिर यहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा।