Home History अपने अंदर के लेखक को जगाइए, अपने लेख ऐसे लाएं दुनिया के...

अपने अंदर के लेखक को जगाइए, अपने लेख ऐसे लाएं दुनिया के सामने, बहुत आसान है यह

1
0

आपके मन में भी विचार कौंधते होंगे। पर, आप ये भी सोचते होंगे कि लिखकर कहाँ भेजेंगे, कौन छपेगा या अपनी वेबसाइट पर जगह देगा। आप उनकी नजर में नौसिखिया लेखक होते हैं या आपका लिखा उनके स्तरीय लेखकों की तुलना में कमतर रहता है।

आप निराश न हों, अपना लेखकीय शौक न छोड़ें, अपनी इच्छाओं को न मारें! लिखें और हमें भेजें। हम आपकी रचनाओं का आपके नाम और फोटो के साथ उपयोग करेंगे। विषय कोई भी हो सकता है। स्थानीय, प्रादेशिक, राष्ट्रीय,राजनैतिक, सामाजिक या सामयिक हो सकता है। आपकी लिखी कविता, लघु कथा भी आमंत्रित है। अगर आप।पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं तो यह और भी बेहतर है आप अपने जिले के हमारे प्रतिनिधि के रूप में जुड़ सकतें हैं।

आलेख व्यक्तिगत आलोचना,जाति या धर्म, संस्कृति का अपमान न करता हो! रचना के प्रकाशित करने का अधिकार होगा। किसी भी आपत्ति पर जवाबदारी लेखक की होगी।