Toppling of Jharkhand govt: क्या भाजपा झारखंड की JMM+Congress सरकार को सत्ता से हटाने की साजिश रच रही है? प्रदेश के सियासी गलियारों में इस तरह की चर्चा तेज हैं। मामला सामने आने के बाद सरकार ने पुलिस को जांच सौंप दी है। आरोप भाजपा के नेताओ पर लग रहे हैं। हालांकि भाजपा नेता इन्कार कर रहे हैं। जिन भाजपा नेताओं पर आरोप लगे हैं, उनमें से 3 महाराष्ट्र के हैं। सत्तारुढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का आरोप है कि भाजपा विधायकों को 30 करोड़ रुपए और मंत्री पद का लालच देकर सोरेन सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। वहीं भाजपा का कहना है कि मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित होना चाहिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई बयान नहीं आया है।
ऐसे सामने आया भाजपा नेताओं का नाम
तीन लोगों की गिरफ्तारी से सामने आया मामला: इस केस का खुलासा तीन लोगों की गिरफ्तारी से हुआ। इनके नाम हैं अभिषेक कुमार दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद। तीनों को झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 124-ए, 120 बी और 34 के साथ पीआर एक्ट की धारा 171-बी और पीसी एक्ट की धारा 8/9 के तहत मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तीन लोगों ने अपने बयान में खुलासा किया कि 11 विधायकों के साथ सौदा तय किया जा रहा था, जिन्हें एडवांस में 1 करोड़ रुपये देने का वादा किया गया था। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि महाराष्ट्र भाजपा के नेता – चंद्रशेखर राव बावनकुले (पार्टी के झारखंड राज्य महासचिव)और चरण सिंह ने व्यवसायी जयकुमार बेलखेड़े उर्फ बालकुंड के साथ मिलकर साजिश रची है। इस बीच, झामुमो ने ट्वीट किया कि सरकार को गिराने के लिए विधायकों को डिप्टी सीएम के पदों और मंत्री पद के साथ 25-30 करोड़ रुपये की पेशकश की गई।
भाजपा नेताओं की सफाई
महाराष्ट्र के पूर्व ऊर्जा मंत्री और कम्पटी के पूर्व भाजपा विधायक चंद्रशेखर बावनकुले ने इस आरोप का जोरदार खंडन किया है। बावनकुले ने सोमवार को कहा कि आरोप बिल्कुल झूठे हैं और भाजपा को बदनाम करने का प्रयास है। मैंने झारखंड की सीमा भी नहीं देखी है। मैं झारखंड का इतिहास नहीं जानता और मैं उस राज्य में कभी नहीं गया। तो मैं वहां की सरकार कैसे गिरा सकता हूं? मामले में जिन अन्य नेताओं के नाम सामने आए हैं, वे हैं – नागपुर जिले के कटोल से पार्टी नेता चरण सिंह ठाकुर और जयकुमार बुलखेड़े।