मेट्रो रेल में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर और डिप्टी इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य एमएमआरसीएल (MMRCL) की आधिकारिक वेबसाइट www.mmrcl.com पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
मुंबई मेट्रो रेल भर्ती 2021 के माध्यम से विभिन्न पदों पर कुल 19 रिक्तियां भरी जाएंगी। योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया 21 जुलाई 2021 से शुरू हो चुकी है, उम्मीदवार 31 अगस्त 2021 या इससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं। यहां भर्ती जरूरी डीटेल्स जैसे रिक्तियों का विवरण, महत्वपूर्ण तारीख, शैक्षणिक योग्यता और आवेदन करने का तरीका आदि दी गई है। मेट्रो रेल भर्ती 2021 नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
खाली पदों की जानकारी (Mumbai Metro Vacancy 2021 Details)
डिप्टी इंजीनियर (पीएसटी) – 2 पद
डिप्टी इंजीनियर (ई एंड एम) – 5 पद
जूनियर इंजीनियर- II (पीएसटी) – 2 पद
जूनियर इंजीनियर- II (ई एंड एम) – 10 पद
कौन कर सकता है आवेदन? (Educational Qualification)
डिप्टी इंजीनियर (पीएसटी) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में रेगुलर डिग्री होनी चाहिए।
डिप्टी इंजीनियर (ई एंड एम) – इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में रेगुलर डिग्री।
जूनियर इंजीनियर- II (पीएसटी) – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
जूनियर इंजीनियर- II (ई एंड एम) – इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
सभी पदों पर आवेदन के लिए योग्य उम्मीदवारों की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षिक वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मापदंडों के आधार पर अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर विजिट कर सकते हैं।
जानें कितना मिलेगा वेतन
डिप्टी इंजीनियर (पीएसटी) और डिप्टी इंजीनियर (ई एंड एम) पद पर नियुक्त होने वाले योग्य उम्मीदवारों को (ग्रेड-ई2) 50,000 रुपये से 1,60,000 रुपये तक वेतन मिलेगा। जबकि जूनियर इंजीनियर- II (PST) व जूनियर इंजीनियर- II (E&M) पद के लिए (डब्ल्यू6) 35,280 रुपये से 67,920 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।
ऐसे होगी भर्ती
एमएमआरसीएल, आवेदकों को उनकी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट करेगा। इस लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवार ध्यान दें… एप्लीकेशन फॉर्म में अपना वेलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें। ताकि, इंटरव्यू डेट, टाइम, वेन्यू आदि की जानकारी दी जा सके।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार 21 से 31 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को केवल एमएमआरसीएल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सबसे पहले www.mmrcl.com पर जाएं, जहां होम पेज पर करियर सेक्शन पर क्लिक करना होगा। अब एमएमआरसीएल भर्ती विज्ञापन 2021-04 के सामने ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा करें।