Home News डॉ. शुक्ला बने नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी शिलांग के कुलपति

डॉ. शुक्ला बने नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी शिलांग के कुलपति

93
0

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय स्थित कृषि महाविद्यालय के आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग में प्राध्यापक डॉ. प्रभा शंकर शुक्ला को नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी शिलांग (मेघालय) का कुलपति नियुक्त किया गया है। बृहस्पतिवार को शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग के अनु सचिव विजय कुमार ने इसके आदेश जारी किए हैं।

गोंडा के एक दूरस्थ गांव में जन्मे डॉ. शुक्ला की प्रारंभिक शिक्षा इसी जिले से हुई। उन्होंने मेरठ के महाशरा से स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी की उपाधि अर्जित की।

1996 में शुक्ला जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र और कैंप कार्यालय भरसार में सहायक प्राध्यापक पद पर नियुक्त हुए। वे उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक भी रहे हैं। वर्तमान में डॉ शुक्ला प्रजनक बीज उत्पादन केंद्र के संयुक्त निदेशक पद पर हैं।