Coronavirus Update: भारत में बीते कुछ समय से कोरोना की रफ्तार 40 हजार के आसपास थमी हुई है। रविवार, लगातार तीसरा दिन रहा, जब कोरोना वायरस के मामले बीते 24 घंटे में 40 हजार के नीचे रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमण के ने मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई है। रविवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39,742 नये मामले सामने आये और 535 लोगों की मौत हुई। वहीं एक दिन पहले यानी 24 जुलाई को 39,097 नए मामले सामने आए थे, और 546 लोगों की मौत हुई थी। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.31 फीसदी है और देखा जाए तो दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 34 दिनों से 3% से कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3,13,71,901 पहुंच गई है। साथ ही कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 4,20,551 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, नए केसों से अधिक है। अगर रिकवरी की बात की आए, तो एक दिन में 39,972 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कुल 3,05,43,138 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.36 फीसदी है। फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 4,08,212 है।
उधर, कोरोनावायरस संक्रमण के तीसरी लहर के खतरे से बचने के लिए वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ गई है और सभी राज्यों में टीकाकरण अभियान काफी तेजी से चल रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 51,18,210 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 43,31,50,864 पहुंच गया है।