Home News बालेबेडा और मरकूर जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़, आठ-आठ लाख के ईनामी...

बालेबेडा और मरकूर जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़, आठ-आठ लाख के ईनामी दो नक्सालियों के मारे जाने का दावा, हथियार और सामग्री बरामद

903
4

 

नारायणपुर  जिले के बालेबेडा और जड्डा-मरकूर जंगल में पुलिस और नक्सालियों के बीच मुठभेड़ का दावा किया गया है। पुलिस का दावा है कि बालबेडा में डीआरजी से हुई मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं जबकि जड्डा-मरकूर के बीच हुई मुठभेड़ के बाद बडी मात्रा मे कुकर बम एयर गन समेत बडी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद हुआ है।
पुलिस ने दावा किया है कि,नारायणपुर सोनपुर के बीच सडक निर्माण का काम चल रहा है जिसे प्रभावित करने माओवादियों ने दबाव बनाया था, और सुरक्षा बलों को बडी क्षति पहुँचाने की मंशा से लगातार उपस्थित बनाए हुए थे।
इस इलाक़े में डीआरजी और एसटीएफ़ की सात पार्टियाँ बना कर अलग अलग छोर से सर्चिंग की गई। डीआरजी टीम की मुठभेड़ बालेबेडा जंगल में हुई जहाँ मुठभेड़ के बाद दो सशस्त्र नक्सलियो का शव मय हथियार बरामद हुए, इनके पास से विदेशी सब मशीन गन,12 बोर बंदुक और भरमार बंदुक बरामद हुई है। जबकि दूसरे टीम की मुठभेड़ जड्डा-मरकूर के बीच जंगल में हुई जहाँ फ़ायरिंग के बाद नक्सली हथियार और दैनिक उपयोग की सामग्री छोड़ भागे।
नारायणपुर पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने जानकारी दी है
“दोनों मारे गए नक्सली मिलिट्री कंपनी पाँच के सदस्य हैं, और कैडर के हिसाब से उन पर आठ आठ लाख का ईनाम है,एक की पहचान सेक्शन कमांडर किशोर के रुप में हुई है, हालाँकि उसकी पुष्टि होना शेष है, जबकि दूसरे की पहचान कराई जा रही है”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here