प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज एक बार फिर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम के 79वें संस्करण की शुरुआत पीएम मोदी टोक्यो ओलंपिक से की. पीएम मोदी ने कहा, दो दिन पहले की कुछ अद्भुत तस्वीरें, कुछ यादगार पल, अब भी मेरी आंखों के सामने हैं, इसलिए इस बार मन की बात की शुरुआत उन्ही पलों से करते हैं. आइए मिलकर अपने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दें और उनका हौसला बढ़ाएं.
पीएम मोदी ने कहा, सोशल मीडिया पर ओलंपिक खिलाड़ियों के सपोर्ट के लिए हमारा Victory Punch Campaign अब शुरू हो चुका है. पीएम मोदी ने कहा कल, यानि, 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस भी है. इस बार ये गौरवशाली दिवस भी ‘अमृत महोत्सव’ के बीच में मनाया जाएगा. मैं चाहूंगा कि आप कारगिल की रोमांचित कर देने वाली गाथा जरूर और कारगिल के वीरों को हम सब नमन करें.
मन की बात कार्यक्रम से जुड़ी 10 बड़ी बातें :-