छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आज सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है।
पुलिस सूत्रों ने शुरुआती जानकारी के हवाले से बताया कि गंडई थाना अंतर्गत ग्राम डंडुटोला के समीप जंगल में सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
घटना स्थल पर खून के धब्बे मिलने से करीब तीन नक्सलियों के बुरी तरह घायल होने की संभावना है। सुरक्षा बलों को घटना स्थल से काफी मात्रा में दैनिक उपयोग का सामान बरामद हुआ है।
आपको बता दे कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में संयुक्त पुलिस बल ने जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से हुई 2 मुठभेड़ में 2 इनामी नक्सली को मार गिराया है। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और साहित्य भी जब्त किए गए हैं।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जिला बल, छसबल, एसटीएफ, आईटीबीपी की ओर से लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है और नारायणपुर से सोनपुर मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। जिसमें पुलिस की ओर से पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।
वही , बीजापुर में 2 जुलाई को हुई मुठभेड़ में एक वर्दीधारी माओवादी को पुलिस मार गिराया था। घटनास्थल से पुलिस को भारी मात्रा में दैनिक उपयोग का सामान के साथ इंसास रायफल भी बरामद किया था। बीजापुर के गंगालुर थाना क्षेत्र के एठ्ठपाल के जंगलों में माओवादी के साथ मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों को यह सफलता मिली थी।



