पांच साल के लंबे इंतजार के बाद 23 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक 2020 की ओपनिंग सेरेमनी के साथ सबसे बड़े खेल आयोजन की शुरुआत हो गई है। भारत की पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और भारत की बॉक्सिंग स्टार मैरी कॉम भारत की ओर से ध्वजवाहक होंगे। टोक्यो ओलंपिक की ओपनिंग सेरमनी में भारत के 19 एथलीट ही हिस्सा ले रहे हैं। 19 भारतीय प्लेयर्स के साथ 6 भारतीय दल से अधिकारी भी ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा ले रहे हैं । पिछले साल कोविड 19 की वजह से इन्हें स्थगित करना पड़ा था। इस बार बिना दर्शकों के ओलंपिक का आयोजन हो रहा है।
LIve
4:50 PM: इस समय जापान का झंडा फहराया जा रहा है और जापान का राष्ट्रगान गाया जा रहा है।
4:40 PM: उद्घाटन समारोह की शुरुआत टोक्यो को 32वें ओलंपियाड की मेजबानी मिलने के पल के वीडियो से की गई। इसके बाद स्टेडियम में शानदार आतिशबाजी हुई।
4:30 PM : टोक्यो ओलंपिक 2020 की ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो गई है।