Home News सुकमा में नक्सलियों ने ठेकेदार की हत्या कर शव सड़क पर फेंका

सुकमा में नक्सलियों ने ठेकेदार की हत्या कर शव सड़क पर फेंका

1080
0

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सड़क निर्माण से जुड़े एक ठेकेदार की नक्सलियों ने सोमवार देर रात हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया। मंगलवार सुबह जब लोग निकले तो उन्हें हत्या का पता चला। ठेकेदार किसी से मिलने के लिए अंदरूनी गांव में गए हुए थे। आशंका है कि नक्सलियों ने वहीं से उनका अपहरण किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अकबरपुर निवासी कपूरचंद राजपूत लंबे समय से दोरनापाल में रह रहे थे। वो यहीं से सड़क निर्माण की ठेकेदारी करते थे। सोमवार रात अचानक से वो गायब हो गए और सुबह उनका शव गोरूंदा के नजदीक जगरगुंडा रोड पर पड़ा हुआ मिला। मृतक कपूरचंद के चेहरे पर काले रंग का कपड़ा बांधा गया था। ऐसे में अंदेशा है कि कपूरचंद शोर न मचा सकें, इसके चलते नक्सलियों ने उनके मुंह पर कपड़ा बांधा होगा। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी सुकमा अभिषेक मीणा ने बताया कि खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ठेकेदार कपूरचंद राजपूत किसी से मिलने के लिए सोमवार को अंदरुनी गांव तेतरई गए हुए थे। वहां से नक्सली उनको अगवा कर कहीं और ले गए और हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here