पंजाब– शिरोमणि अकाली दल (शिअद) को उस समय बल मिला जब हलका इंचार्ज बरजिदर सिंह बराड़ की अगुआई में भारी संख्या में नौजवान पार्टी में शामिल हुए बराड़ ने इन नौजवानों का पार्टी में स्वागत करते कहा कि युवा पार्टी की रीढ़ होते हैं तथा आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में युवा वर्ग अहम रोल अदा करेंगे उन्होंने कहा कि विकास के दावे करने वाली कैप्टन सरकार की लोक विरोधी नीतियों से आज हर वर्ग परेशान है इस मौके पर पार्टी में शामिल हुए युवा नेता गुरजीत सिंह काहन सिंह वाला को यूथ अकाली दल में सीनियर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर गुरजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, गुरमुख सिंह, पलविदर सिंह, जगजीत सिंह, सुखप्रीत सिंह, प्रभदीप सिंह, राजदीप सिंह, गुरदीप सिंह आदि उपस्थित थे।