Home News 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर, मुठभेड़ में मारा गया नक्सली कमांडर

10 नक्सलियों ने किया सरेंडर, मुठभेड़ में मारा गया नक्सली कमांडर

294
0

छत्तीसगढ़ में रविवार का दिन पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए गहमा-गहमी से भरा रहा. नारायणपुर में एक साथ 10 नक्सलियों ने जिले के पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इसमें तीन महिला नक्सलियों समेत एक कुख्यात नक्सली मोटूराम बड़े भी शामिल था.

मोटूराम बड़े बारूदी सुरंग बिछाने में माहिर है. नक्सली दल में वह टेक्निकल काम किया करता था. खासतौर पर प्रेशर बमों और बारूदी सुरंगों में विस्फोटक की मात्रा का निर्धारण वही करता था. यही नहीं बारूदी सुरंगों को बिछाने के लिए जगह का चुनाव भी वही करता था. उसके आत्मसमर्पण से एंटी नक्सल ऑपरेशन विंग ने राहत की सांस ली है.

दूसरी ओर सुकमा में कुख्यात नक्सली जग्गू भी एक एनकाउंटर में मारा गया. यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. रविवार को जब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले तब उन्हें मुठभेड़ स्थल के करीब एक शव मिला. इसके अलावा नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग में काम आने वाली कई वस्तुएं भी मौका-ए-वारदात से बरामद हुई.

एंटी नक्सल ऑपरेशन विंग के स्पेशल डीजीपी डी.एम. अवस्थी के मुताबिक, अब उनके जवान काफी सतर्क होकर नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं और उन्हें कामयाबी भी मिल रही है. उनके मुताबिक बारिश के मौसम में भी नक्सलिओ के खिलाफ ऑपरेशन जारी रखे जाएंगे. उन्होंने नक्सलियों से अपील की है कि वे समय रहते आत्मसमर्पण करेंगे तो सरकार उनकी बातों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी. अन्यथा सख्ती बरती जाएगी.

सुकमा जिले के बड़ेसेट्टी इलाके में भी नक्सली मुठभेड़ की एक घटना सामने आई है. यहां घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों पर अचनाक हमला बोल दिया. जवाबी फायरिंग में जवानों ने नक्सली कमांडर को ढेर कर दिया. घटना की पुष्टि सुकमा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने की. उनके अनुसार, डीआरजी और जिला बल के जवान बड़ेसेट्टी के जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे.

जवानों के सर्च ऑपरेशन की खबर नक्सलियों को पहले ही चल गई थी, जिसके चलते नक्सली पहले ही घात लगाकर उनका इंतजार कर रहे थे. जैसे ही जवान जंगल में प्रवेश हुए नक्सलियों ने उन पर धावा बोल दिया. जवाबी फायरिंग में पुलिस जवानों को भारी पड़ते देख नक्सली भाग खड़े हुए, लेकिन मुठभेड़ में नक्सली कमांडर जग्गू की मौत हो गई. घटना स्थल से बड़ी संख्या में नक्सली सामाग्री और हथियार बरामद किए गए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here