देश में ग्रामीण सर्किटों के विकास के लिए केरल और बिहार में कई परियोजनाओं को पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने मंजूरी दी है। पर्यटन मंत्री ने सोमवार को यह जानकारी संसद में दी। पर्यटन मंत्री ने बताया कि देश में ग्रामीण पर्यटन की पहचान करते हुए मंत्रालय ने इस योजना के अंतर्गत थीम सर्किटों के तौर पर ग्रामीण सर्किट को विकसित करने की योजना बना है। इसका मकसद है ग्रामीण अर्थव्यवस्था का दोबारा पटरी पर लाना।
मंत्री के अनुसार, केरल में मालानाद मालाबार क्रूज पर्यटन परियोजना को स्वीकृति दी गई है जिसकी लागत 80.37 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि इसके लिए निर्धारित नियमों के आधार पर मंत्रालय ने बिहार और केरल में ग्रामीण सेक्टर के विकास के लिए मंत्रालय ने परियोजनाओं का आवंटन किया है। 2017-18 में बिहार में प्रोजेक्ट गांधी सर्किट: भितिहरवा चंद्रहिया-तुरकौलिया के विकास के लिए 44.65 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई थी। केरल में मालानाड मालाबार क्रूज टूरिज्म प्रोजेक्ट के लिए 80.37 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ था ।

