Home News पुलिस-नक्सल मुठभेड़ : तीन लाख का इनामी नक्सली जग्गू मारा गया

पुलिस-नक्सल मुठभेड़ : तीन लाख का इनामी नक्सली जग्गू मारा गया

242
0

बस्तर में माओवादियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ रहे सुरक्षा बलों के हिस्से बड़ी कामयाबी आई है. सुकमा पुलिस ने दावा किया है कि मुलेर इलाके के गंधारपारा में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में तीन लाख रूपए का इनामी नक्सली जग्गू मारा गया है.बताया जा रहा है कि सर्चिंग पर निकली डीआरजी की कल देर शाम गंधारपारा में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान ही डीआरजी को इनामी नक्सली जग्गू को मारने में कामयाबी मिली. घटना स्थल से 315 बोर हथियार और भरमार बंदूक समेत कई सामग्रियां बरामद की है.
सुकमा पुलिस का दावा है कि बड़ेसेट्टी में हुई सरपंच की हत्या का मास्टरमाइंड जग्गू ही था. साथ ही कई बड़ी वारदातों में भी उसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. पुलिस के मुताबिक जग्गू के खिलाफ दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here