Home News रेस्टोरेंट में खाना खा रहे पांच नक्सली गिरफ्तार

रेस्टोरेंट में खाना खा रहे पांच नक्सली गिरफ्तार

646
0

रांची. से रश्मि सिंह  एनआइए और रांची पुलिस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की देर रात टीपीसी नक्सली संगठन के कुख्यात नक्सली बिंदु गंझू को उसके पांच साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. चतरा के टंडवा के मगध कोल परियोजना में लेवी वसूली के मामले में बिंदु गंझू आरोपी रहा है.

शुक्रवार की रात एनआइए की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कांके रोड स्थित हॉट लिप्स रेस्टोरेंट में छापेमारी की. जहां पुलिस ने बिंदु के साथ मौजूद पांच लोगों को भी हिरासत में लिया है. इस छापेमारी में रांची पुलिस कई अधिकारी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि एनआइए ने शहर के दो और स्थानों पर भी छापेमारी की है. फिलहाल इसकी जानकारी एनआईए के तरफ से नही दी गई है.

राज्य में लेवी और रंगदारी से बनाई गई नक्सलियों की अकूत संपत्ति मामले में दर्जनभर कांडों की जांच एनआइए कर रही है. इन्ही कांडों में चतरा के बिंदु गंझू का भी मामला है. वर्ष 2015 में टीएसपीसी के उग्रवादी बिंदेश्वर गंझू उर्फ बिंदु गंझू व उसकी पत्नी के बैंक खातों में 4.32 करोड़ रुपये मिले थे. पुलिस को यह जानकारी टंडवा थाना में दर्ज कांड संख्या-169/2015 की जांच के दौरान मिली थी. बिंदु गंझू के एसयूवी वाहन से 22 लाख रुपये की बरामदगी के बाद 30 नवंबर 2015 को चतरा पुलिस ने यह मामला दर्ज किया था. चतरा पुलिस ने बिंदु गंझू को गिरफ्तार किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here