Sunday Special: विराट और अनुष्का देश के सबसे अमीर सेलेब्स में से एक हैं।
Sunday Special: क्रिकेट (Cricket) और बॉलीवुड (Bollywood) का एक-दूसरे से काफी पुराना नाता रहा है। आए दिन किसी न किसी क्रिकेटर (Cricketer) के बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (Bollywood Actresses) के साथ लिंकअप की खबरें आती रहती हैं। ग्लैमर (Glamour) से भरपूर दोनों ही इंडस्ट्री के लोग आए दिन किसी ना किसी कॉन्ट्रोवर्सी (Controversy) के फेर में पड़ ही जाती है। वहीं दोनों इंडस्ट्री में अब तक की सबसे सफल और पॉपुलर जोड़ी (Powerful Couple) अगर कोई है तो वह हैं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) और बॉलीवुड डीवा अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)।
अक्सर इस कपल की चर्चा सोशल मीडिया पर किसी ना किसी कारण से होती रहती है, कभी इनके अफेयर की चर्चाएं चलती हैं या फिर कभी दोनों की कमाई को लेकर लोग अनुमान लगाते नजर आते हैं। दरअसल विराट और अनुष्का देश के सबसे अमीर सेलेब्स में से एक हैं लेकिन अक्सर अनुष्का अपने पति विराट से इस मामले में पीछे रह जाती हैं।
विराट-अनुष्का की संयुक्त नेट वर्थ
वहीं इन दोनों सेलेब्स की संयुक्त नेट वर्थ आसमान छूती है। इसके साथ ही पिछले दो सालों में विराट-अनुष्का ने मिलकर 1हजार करोड़ रुपए की कमाई की है। वह लगभग छ सौ करोड़ की कुल संपत्ति के मालिक हैं। जहां विराट की कमाई का साधन मैच फीस, आईपीएल के लिए भुगतान और एंडोर्समेंट हैं वहीं अनुष्का फिल्म, एंडोर्समेंट, प्रोडक्शन और निजी निवेश से पैसा आता है।
अनुष्का की कुल संपत्ति
इसके साथ ही अनुष्का की कुल संपत्ति पिछले तीन साल में 85 फिसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि भविष्य में उनकी संपत्ति 25-30 प्रतिशत और वार्षिक आय 20 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। बता दें कि अनुष्का अपनी एक फिल्म की लगभग 10 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती है। साथ ही एक ब्रांड एंडोर्समेंट का 4 करोड़ रुपए तक लेती हैं। अनुष्का के पास कम से कम चार कारें जिनमें BMW, रेंज रोवर और मार्सिडीज हैं, इनकी कीमत 5 करोड़ रुपए है।
विराट की कुल संपत्ति
भारतीय कप्तान विराट कोहली की सलाना कमाई लगभग 120 करोड़ आंकी गई है। वह दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक है। वहीं विराट की कुल संपत्ति आने वाले कुछ सालों में 140 प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान है। उनके पास मर्सिडीज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और वोक्सवैगन सहित 6 और कारें हैं जिनकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपए है। 31 साल के विराट वर्तमान में मिंत्रा, उबर, ऑडी, एमआरएफ, मान्यवर समेत कई ब्रांड के लिए एंडोर्स करते हैं।
बिजनेस इनकम
विराट कोहली की दुबई में चिलेस नाम की एक टेनिस टीम है जिसमें वह उसमें सह-मालिक हैं। इसके साथ ही उनके नाम पर दो रेस्तरां भी है। जबकि अनुष्का का अपना प्रोडक्शन हाउस के साथ नुश नाम का कपड़ों का अपना ब्रांड है।