Home History Luxurious Home: 136 साल पुराना रेलवे स्टेशन बन गया आलिशान घर, करोड़ों...

Luxurious Home: 136 साल पुराना रेलवे स्टेशन बन गया आलिशान घर, करोड़ों में खरीदने को तैयार हैं लोग

493
0

हर कोई एक ऐसी जगह रहने का सपना देखता है, जो आखों और दिल को सुकून देने वाली हो. ऐसे ही एक घर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जहां आसपास हरा-भरा है. इसकी कीमत जान कर आप हैरान रह जाएंगे.

दरअसल, यूके (UK) के डिवोन (Devon) स्थित हॉल्ट स्टेशन (Halt Station) पहले एक्स वैली रेलवे (Exe Valley Railway) का एक हिस्सा था, साल 1885 में शुरु हुई यह ब्रांच लाइन ग्रेट वेस्टर्न रेलवे से जा कर मिलती थी. जानकारी के मुताबिक अब इस पुराने हो चुके रेलवे स्टेशन को एक घर में तब्दील कर दिया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन में रेलवे सिस्टम के नेशनलाइजेशन (Nationalization of Railway system in Britain) के चलते साल 1923 में इस स्टेशन के स्टाफ (Station staff) को हटाया गया. जिसके बाद यह 40 साल तक पूरी तरह बंद रहा लेकिन बाद में इसे धीरे-धीरे घर में तब्दील कर दिया गया. आपको बता दें कि इसके टिकट ऑफिस (Ticket Offcie) को बेडरूम (Bedroom) बना दिया गया है. वहीं इसके पास एक गार्डन और पौंड (Pond) भी मौजूद है. हांलाकि, इस घर तक पहुंचने के लिए कुछ देर पैदल चल कर जाना पड़ता है. आपको बता दें कि इस घर की कीमत 550,000 यूरो यानि लगभग 5.6 करोड़ रुपये तय की गई है.