मुंबई: मुम्बई और आसपास के इलाकों में फैले ड्रग माफियों के जाल को हमेशा के लिए खत्म करने की कोशिश में मुम्बई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की अगुवाई में लगातार छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। इसी कड़ी में NCB ने एक और बड़ी करवाई को अंजाम देते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो ड्रग्स का काला कारोबार कर रहे थे। NCB की गिरफ्त में आया है बॉलीवुड में ड्रग सप्लाई करने वाला सुफियान लकड़ावाला नाम का एक शख्स और एक नाईजीरियन।
NCB को अपनी जांच के दौरान पता चला है कि सुफियान बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी ड्रग की सप्लाई किया करता था । NCB सूत्रों के मुताबिक सुफियान के मोबाइल से मिली चैट्स में उसके कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत और संदिग्ध कनवेरजेशन मिले हैं जिसकी जांच में एनसीबी जुटी हुई है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुम्बई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के मुताबिक कोकीन की सप्लाई के मामले में हमने सुफियान नाम के हाई प्रोफाइल ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है, जो देश के अलग अलग राज्यों में सड़क के रास्ते कैब लेकर ड्रग्स की डिलीवरी करता था। इसके अलावा फ्लाइट में भी अपने बैगेज में छिपाकर अलग अलग राज्यों में ड्रग्स की सप्लाई में जुटा हुआ था। सुफियान की गिरफ्तारी के बाद हमें उसके कोकीन सप्लायर की जानकारी मिली, जिसके बाद हमने नाइजीरियन मूल के उसके सप्लायर को नालासोपारा से गिरफ्तार किया है।
NCB को जांच में यह भी पता चला है कि ड्रग्स की सप्लाई डिलीवरी इन परसन की जाती है…इथोपिया से कई नाइजीरियन और अफ्रीकन इस कन्साइनमेंट को लेकर मुंबई और देश के अन्य एयरपोर्ट पर लैंड होते हैं और फिर वहां से इन परसन इसकी डिलीवरी करते हुए सप्लाई के धंधे में जुड़े हैं।
NCB का ऑपरेशन ड्रग माफिया –
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों के रडार पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े वो लोग हैं जो ड्रग का इस्तेमाल करते हैं । ऐसे में पिछले हाल के दिनों में कई ऐसे लोगों पर NCB ने शिकंजा भी कसा है। इन्हीं केसों के जांच के दौरान सुफियान लकड़ावाला का नाम सामने आया था।
सुफियान की बॉलीवुड सितारों के बीच कैसे संबंध है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उसका उठना बैठना सितारों के साथ अक्सर रहता है। जिनकी तस्वीरें भी मौजूद हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड से जुड़े सितारों को एक कॉल पर ड्रग की डिलेवरी कर देता है। NCB ने इसके पास से एमडी ड्रग और कोकीन बरामद किया है । जांच में यह भी पता चला है कि इसके हाईप्रोफाइल क्लाइंट है।
NCB सूत्रों के मुताबिक सुफियान के बारे में जब जानकारी खंगाली गई तो पता चला कि यह कई सालों से ड्रग के धंधे में काफी सक्रिय था। लॉकडाउन के दौरान किसी हाईप्रोफाइल क्लाइंट को विदेशी ड्रग्स चाहिए होता था तो वो सड़क के रास्ते एमडी और कोकीन उन तक पहुचाया करता था। सुफियान के पास से बड़े हाईप्रोफाइल क्लाइंट की लिस्ट भी बरामद किया है ।
सुफियान ड्रग की डिलेवरी न सिर्फ बाय रोड करता था बल्कि हवाई रास्ते के जरिये भी ड्रग की सप्लाई करता था। सुफियान की पूछताछ में एक बड़े नाइजीरियन ड्रग सप्लायर की जानकारी के बाद उसे भी गिरफ्तार किया गया है । इसका नाम है ब्लेसिंग एडविन ओकेरेके इसकी उम्र 50 साल है। यह एक बड़ा सप्लायर है। ब्लेसिंग एडविन ओकेरेके के गिरोह के सदस्य ड्रग्स कैरीअर बनकर इथोपिया से ड्रग्स मुंबई लाते हैं।
जांच एजेंसी को चकमा देने के लिए दिल्ली रजिस्टर्ड नम्बर का इस्तेमाल- यह आरोपी बड़े कंसाइमेन्ट की डिलिवरी के लिए दिल्ली रजिस्टर्ड नंबर की गाड़ियों का इस्तेमाल करता था। दिल्ली रजिस्टर्ड नम्बर सिग्नल था इस काले बिजनेस में लिप्त लोगों के लिए की गाड़ी किसी के घर या अड्डे पर देखी जाती तो समझ जाते की डिलेवरी आज होने वाली है।
ब्लेसिंग को पकड़ने के लिए किराए के ऑटो का इस्तेमाल किया। NCB को गुप्त सूचना मिली थी कि यह ड्रग की डिलेवरी देने आ रहा है फिर NCB के अधिकारियों ने 3 ऑटो को किराए पर लेकर ऑपरेशन की शुरुआत की ऑपरेशन में शामिल एनसीबी के तीन अधिकारीयों ने ऑटो ड्राइवर्स का यूनिफॉर्म पहना और मुंबई से सटे नालासोपारा इलाके में जिस जगह आरोपी ब्लेसिंग के आने की जानकारी मिली थी वहां छुप कर बैठे रहे।
यह इसलिए किया गया था जिससे कि ब्लेसिंग को शक न हो और जैसे ही ब्लेसिंग आया NCB ने उसे घर दबोचा। हालांकि ब्लेसिंग ने अधिकारियों पर हमला जरूर किया लेकिन NCB अधिकारियों की फुर्ती और जोश के सामनें उसके पसीने छूट गए । इस ऑपरेशन में स्थानिक पुलिस ने NCB की मदद की। आरोपी ब्लेसिंग को कोर्ट ने 5 दिन की कस्टडी में भेज दिया है।