JEE Main Exam 2021:राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2021 के चौथे सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जुलाई 2021 यानी आज से शुरू कर दी है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2021 के चौथे सेशन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 9 जुलाई 2021 यानी आज से शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे एनटीए JEE की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने और शुल्क भुगतान का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर 12 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा.
27 जुलाई से 2 अगस्त 2021 तक होगी JEE मेन परीक्षा
JEE मेन सेशन 4 की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त 2021 तक आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर नियत समय पर उपलब्ध होंगे. इन तीन दिनों के दौरान, जिन्होंने पहले अप्रैल या मई सेशन के लिए आवेदन किया हुआ है वे अपने आवेदन पत्र को एडिट कर सकते हैं.बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से शहरों की संख्या 232 से बढ़ाकर 334 कर दी गई है. हर पाली में परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 660 से बढ़ाकर 828 की जाएगी.
JEE मेन एग्जाम 2021 के लिए कैसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
1-जेईई मेन की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2-होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन परीक्षा 2021 लिंक पर क्लिक करें.
3- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन या लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
4- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
5- आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद कंफर्मेशन पेज पर डाउनलोड करें.
6- भविष्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.