Home Uncategorized Bitcoin Prices Today in India: डिजिटल करेंसी: सात दिनों में 3.24 फीसदी...

Bitcoin Prices Today in India: डिजिटल करेंसी: सात दिनों में 3.24 फीसदी गिरा बिटक्वाइन, जानिए कितना हुआ 10 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी का दाम

484
0

आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में मिलाजुला कारोबार नजर आ रहा है। वैश्विक क्रिप्टो बाजार पूंजीकरण 1.42 लाख करोड़ डॉलर है। पिछले दिन के मुकाबले इसमें 1.83 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि क्रिप्टो बाजार का कुल वॉल्युम 76.92 अरब डॉलर रहा है। इसमें 0.71 फीसदी का इजाफा हुआ है।

सात दिनों में 3.24 फीसदी गिरा बिटक्वाइन
coinmarketcap.com इंडेक्स के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटक्वाइन पिछले सात दिनों में 3.24 फीसदी गिरा है और पिछले 24 घंटों में यह 4.41 फीसदी गिरा है। इसके बाद इसकी कीमत 33218.68 डॉलर पर पहुंच गई।

इधर जानें सुबह 11:15 बजे तक दुनिया की 10 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स-

  • बिटक्वाइन- 4.41 फीसदी गिरकर 33218.68 डॉलर हुई कीमत।
  • इथेरियम- 6.36 फीसदी गिरकर 2230.22 डॉलर हुई कीमत।
  • टेथर- 0.13 फीसदी बढ़कर 1.00 डॉलर हुई कीमत।
  • बाइनेंस क्वाइन- 4.03 फीसदी गिरकर 316.95 डॉलर हुई कीमत।
  • कार्डानो- 4.04 फीसदी गिरकर 1.37 डॉलर हुई कीमत।
  • एक्सआरपी- 5.22 फीसदी गिरकर 0.6347 डॉलर हुई कीमत।
  • डॉजक्वाइन- आठ फीसदी गिरकर 0.217 डॉलर हुई कीमत।
  • यूएसडी क्वाइन- 0.14 फीसदी बढ़कर 1.00 डॉलर हुई कीमत।
  • पोल्का डॉट- 4.84 फीसदी गिरकर 15.94 डॉलर हुई कीमत।
  • यूनिस्वैप- 9.42 फीसदी गिरकर 20.93 डॉलर हुई कीमत।

स्रोत – coinmarketcap.com

बिटक्वाइन को वैध मुद्रा बनाने वाला पहला देश अल साल्वाडोर
मालूम हो कि हाल ही में सेंट्रल अमेरिकन देश अल साल्वाडोर ने दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटक्वाइन को देश की वैध मुद्रा बनाने के बिल को मंजूरी दी है। यह बिटक्वाइन को वैध करेंसी घोषित करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। अल साल्वाडोर की आधिकारिक मुद्रा अमेरिकी डॉलर है। देश में अमेरिकी डॉलर पहले की तरह वैध मुद्रा बनी रहेगी और बिटक्वाइन का उपयोग वैकल्पिक रहेगा। जून में अल साल्वाडोर कांग्रेस ने राष्ट्रपति नायब बुकेले के क्रिप्टोकरेंसी को अपनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस संदर्भ में अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने कहा कि, ’62 मतों के साथ, सत्र ने #LeyBitcoin को मंजूरी दी है, जिसके साथ बिटक्वाइन अल साल्वाडोर की कानूनी मुद्रा बन गई है।’