Home Education KVS Admission 2021: एडमिशन के लिए तीसरी लिस्ट जारी, अभिभावक बनवा लें...

KVS Admission 2021: एडमिशन के लिए तीसरी लिस्ट जारी, अभिभावक बनवा लें ये डॉक्यूमेंट

520
0

नई दिल्ली:  KVS Admission 2021: दो साल लगातार कोरोना वायरस से बाधित होने के बाद एक बार फिर नए सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई. इस बीच केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने अपने स्कूल्स में एडमिशन के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों के लिए आवेदन किया था, वे केंद्रीय विद्यालयों व संबंधित स्कूल्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ये लिस्ट देख सकते हैं. 

अभिभावक इन डॉक्यूमेंट्स को तैयार कर लें
बता दें कि जिन बच्चों को कक्षा एक के लिए प्रवेश लेना है, उनकी उम्र 31 मार्च तक 5 साल होनी चाहिए. ऐसे में एडमिशन के वक्त अभिभावकों को स्कूल को जन्म प्रमाण पत्र देना होगा. वहीं, अगर कक्षा एक के अलावा किसी अन्य कक्षा में प्रवेश दिया जा रहा है, तो आयु प्रमाण पत्र के साथ साथ स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी देना होगा. इसके अलावा ऐसे छात्र, जो EWS कोटो में एडमिशन ले रहे हैं, उन्हें आय का प्रमाण पत्र देना होगा. ठीक इसी तरीके से आरक्षित वर्गों को एससी एसटी का प्रमाण पत्र देना होगा. 

कक्षा एक के लिए सभी लिस्ट जारी हो गई है
न्यूज एजेंसी में छपी रिपोर्ट् के मुताबिक, हली कक्षा के दाखिले के लिए यह सभी लिस्ट निकाली गई हैं. इससे पहले 23 जून को पहली और 30 जून को दूसरी लिस्ट जारी की गई थी. अभिभावक इस बात का भी ध्यान दें कि केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 11 वीं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं की प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त है. 11वीं में प्रवेश कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद शुरू किए जाएंगे.