JEE Main 2021 Exam Dates: कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से चौथे चरण की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन लंबे समय से स्थगित थी. अब इसका इंतजार रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट है. परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. तीसरे चरण की परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई और चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच होगी.
तीसरे और चौथे चरण के लिए मिलेगा आवेदन का मौका
बता दें कि अगर किसी उम्मीदवार ने अभी तक इन चरणों के लिए आवेदन नहीं किया है, तो उनके लिए मौका है. उम्मीदवार पहले चरण के लिए 6 जुलाई से 8 जुलाई के बीच आवेदन कर सकेंगे. वहीं, चौथे चरण के लिए 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच आवेदन किया जा सकेगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करना होगा.
परीक्षा केंद्र चुनने की आजादी
बता दें कि इस बार उम्मीदवारों को खुद से परीक्षा केंद्र चुनने का भी मौका मिलेगा. आवेदन के दौरान ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र बदल सकेंगे. ऐसा कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए किया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. पहले देश के 232 शहरों में परीक्षा होनी थी लेकिन अब यह 334 शहरों में होगी. परीक्षा केंद्रों की संख्या 660 से बढ़ाकर 828 कर दी गई है. गौरलतब है कि तीसरे चरण के लिए 6.80 लाख और चौथे चरण के लिए 6.09 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है.