Home Education RRB , SSC और IBPS की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए...

RRB , SSC और IBPS की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर, जानें कब होगा पहला CET एग्जाम

25
0

देशभर में रेलवे ( RRB, RRC), कर्मचारी चयन आयोग ( SSC ) और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ( IBPS ) की भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की परीक्षा अगले वर्ष से शुरू हो जाएगी. अभ्यर्थी सीईटी की परीक्षा पास करके दूसरे चरण की परीक्षा में बैठ सकेंगे. इससे अभ्यर्थियों के धन और समय दोनों की बचत होगी. एक बार सीईटी परीक्षा पास करने पर सर्टिफिकेट 3 वर्ष के लिए वैलिड रहेगा. 

दरअसल, मंगलवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकारी नौकरियों के लिए पहला सीईटी ( NRA CET) इस साल के अंत में आयोजित होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इस ने कराया जा सका. उन्होंने कहा कि NRA एक बहु-एजेंसी निकाय होगा, जो ग्रुप बी और सी (गैर-तकनीकी) पदों के लिए अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग और उन्हें शार्टलिस्ट करने के लिए सामान्य परीक्षा आयोजित करेगा.
    
उन्होंने कहा कि यह परीक्षा सभी राज्यों के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी. इससे अभ्यर्थियों को दूसरे राज्यों में जाकर परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी. इस परीक्षा के होने से महिलाओं और दिव्यांग अभ्यर्थियों के साथ-साथ उनके लिए भी फायदेमंद होगा जो अलग-अलग केंद्रों की यात्रा करके परीक्षा में शामिल होने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं.

क्या है CET एग्जाम?
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) सरकारी नौकरियों के लिए अभ्यर्थियों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग ऑनलाइन आयोजित करेगी. सीईटी परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी ग्रुप बी और सी के दूसरे चरण की परीक्षा में उपस्थित हो सकेंगे. सीईटी के जरिए पहले कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) के लिए अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. हालांकि आगे के चरण की परीक्षा संबंधित विभाग और आयोग की तरफ से ही आयोजित किया जाएगा.

एक वर्ष में दो बार आयोजित होगी परीक्षा
ग्रुप बी और ग्रुप सी (गैर-तकनीकी) पदों के लिए अभ्यर्थियों की स्‍क्रीनिंग करने के लिए यह परीक्षा एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 10वीं-12वीं और स्नातक- तीन स्तर की होगी.
अभ्यर्थी अपनी योग्यता के हिसाब से परीक्षा दे सकेंगे.