Home Education IGNOU बीएड 2021 एंट्रेंस रिजल्ट जारी, जानें कब से होगी काउंसलिंग

IGNOU बीएड 2021 एंट्रेंस रिजल्ट जारी, जानें कब से होगी काउंसलिंग

13
0

नई दिल्ली. इंदिरा गांधा राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी / जुलाई 2021 सेशन की बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर रिजल्ट कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का पूरा स्टेप्स दिया गया है. 

इंदिरा गांधा राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) बीएड 2021 एंट्रेंस रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. विवि की तरफ से काउंसलिंग के लिए शेड्यूल भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह  है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
– सबसे पहले विवि की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
– डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
– रिजल्ट आपके सामने होगा.
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.