Home News आप का सीधी बात अभियान यात्रा नेगीगुड़ा पहुंचा

आप का सीधी बात अभियान यात्रा नेगीगुड़ा पहुंचा

287
0

जगदलपुर, 28 जून (हि.स.) । आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की सीधी बात अभियान यात्रा गुरुवार सुबह शहर से सटे नेगीगुड़ा ग्राम एवं आसपास के ग्राम पहुंचा। तेज़ बारिश के बावजूद जनसंपर्क को जबर्दस्त प्रतिसाद मिला। यात्रा के पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। रहवासियों ने जगदलपुर विधानसभा प्रत्याशी रोहित सिंह आर्य व अन्य पदाधिकारियों को बताया कि ग्राम के कई घरों में आज भी लकड़ी चूल्हे जलते हैं। आवेदन दिए गए पर, अब तक उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन नहीं मिला है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि कुछ जगहों पर आधी अधूरी एवं अमानक नालियां बनी हैं वो भी मिट्टी से आधी पटी हुई है जिसकी वजह से बरसात का पानी घरों में घुस जाता है। कई लोगों ने इंदिरा आवास के लिए आवेदन किया है पर वर्षों से कोई सुनिवाई नहीं हुई। सीधी बात के बाद विधानसभा प्रत्याशी अन्य पदाधिकारियों के साथ आस पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया जंहाँ अवैध उत्खनन की बात सामने आई। रोहित सिंह आर्य ने कहा कि अवैध खनन पर कार्यवाही के नाम पर खनिज विभाग केवल कुछ दिनों के लिए काम बंद करवा इतिश्री कर देता है जिसके बाद फिर से खनन शुरू हो जाता है। इसमें जनप्रतिनिधियों, दबंगों और विभाग की मिलीभगत स्पष्ट परिलाक्षित होती है।

इस दौरान विधानसभा प्रत्याशी के साथ परमेश राजा, भावेश सतपथी, तरुणा बेदरकर, कुलबीर मेहरा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here